One Line

Railway, UP Police, MP Police, Bank, UPSC और Govt. Jobs एग्जाम की तैयारी के लिए Current Affairs -

  1. भारत में हर वर्ष 11 जनवरी को ‘राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस’ (National Human Trafficking Awareness Day 2025) मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य मानव तस्करी के मुद्दे पर समाज में जागरूकता फैलाना है। 
  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 12 जनवरी को ‘राष्‍ट्रीय युवा दिवस’ (National Youth Day 2025) पर दिल्‍ली के भारत मंडपम में ‘विकसित भारत युवा नेता संवाद’ (Viksit Bharat Young Leaders Dialogue 2025) में भाग लेंगे।
  3. उत्तर प्रदेश में अयोध्या के भव्य राम मंदिर में, रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, शनिवार 11 जनवरी से तीन दिन का विशेष आयोजन प्रारंभ हो रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे और रामलला का अभिषेक करेंगे। 
  4. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार 11 जनवरी को मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर नई दिल्ली में आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। इस सम्मेलन में मादक पदार्थों की तस्करी के राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर चर्चा की जाएगी।
  5. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भुवनेश्वर के जनता मैदान में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए भारतीय वंशियों के विशिष्ट सदस्यों को ‘प्रवासी भारतीय सम्मान’ प्रदान किया है। 
  6. भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई 11 जनवरी से राज्यव्यापी ‘संविधान गौरव दिवस’ की शुरुआत कर रही है। 
  7. सऊदी अरब के जानेमाने भारतीय चिकित्सक ‘डॉ. सैयद अनवर खुर्शीद’ को ‘प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2025‘ से सम्मानित किया गया है, जो भारत सरकार द्वारा प्रवासी भारतीयों के लिए सर्वोच्च सम्मान है। 
  8. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने शुक्रवार 10 जनवरी को तमिलनाडु में एक निजी कंपनी ‘सिरमा एस.जी.एस. टेक्‍नालॉजी लिमि‍टेड’ (Syrma SGS Technology Ltd) के लैपटॉप कारखाने की आधारशिला रखी है। यह कंपनी ताइवान की माइक्रो स्‍टार इंटरनेशनल के साथ मिलकर लैपटॉप का निर्माण करेगी।
  9. लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार 10 जनवरी को ब्रिटिश द्वीप ग्वेर्नसे में राष्‍ट्रमंडल देशों के संसद अध्‍यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के साथ बैठक की अध्‍यक्षता की है। 
  10. राष्ट्रीय कैडेट कोर-NCC के महानिदेशक, लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने शुक्रवार 10 जनवरी को नई दिल्ली में विचार और नवाचार प्रतियोगिता का उद्घाटन किया है। 
  11. हाल ही में DRDO की ओर से मल्टी लेयरिंग क्लोदिंग सिस्टम डिजाइन किया गया है जिसे ‘HIMKAVACH’ नाम दिया गया है। इसकी खास बात ये है कि ये +20 डिग्री सेल्सियस से लेकर -60 डिग्री सेल्सियस तक के तापनाम में भी सुरक्षा प्रदान करेगा।
  12. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार 10 जनवरी को प्रयागराज में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व संवेदनशील जनप्रतिनिधि ‘कमला बहुगुणा’ जी की प्रतिमा का अनावरण किया है।

अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स

  1. NASA की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) 12 वर्ष बाद 16 जनवरी को स्पेसवॉक करेंगी। वे ‘निक हेग’ (Nick Hague) के साथ मिलकर न्यूट्रॉन स्टार इंटीरियर कंपोजिशन एक्सप्लोरर एक्स-रे टेलीस्कोप की मरम्मत करेंगी। 
  2. हाल ही में फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की यात्रा करेंगे और अगले महीने प्रस्तावित यांत्रिक मेधा शिखर सम्‍मेलन में भाग लेंगे। 
  3. हाल ही में वेनेजुएला में, ‘निकोलस मादुरो’ (Nicolás Maduro) ने तीसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ली है। 
  4. अमरीका में, 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान हश मनी मामले में, नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ‘डोनाल्ड ट्रंप’ (Donald Trump) को बिना शर्त बरी कर दिया गया है। हालांकि वे अमरीका के पहले राष्ट्रपति होंगे जिन्हें किसी मामले में दोषी ठहराया गया है।
  5. हाल ही में भारत ने राफेल तूफान के बाद क्यूबा को (Hurricane Rafael in Cuba) मानवीय सहायता दी है। इसमें एंटीबायोटिक्स, एंटी-पायरेटिक्स, दर्द निवारक, ओआरएस और मांसपेशियों को आराम देने वाली दवाओं सहित आवश्यक दवाओं की एक खेप 10 जनवरी को क्यूबा भेजी गई है।
  6. श्रीलंका के कोलंबो में शुक्रवार 10 जनवरी को आयोजित हुए ‘प्रथम भारत-श्रीलंका हिंदी सम्मेलन’ में मुक्त शिक्षा के माध्यम से हिंदी भाषा में देश का पहला सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू किया गया है। बता दें कि इस पाठ्यक्रम का अनावरण श्रीलंका की उच्च शिक्षा उपमंत्री डॉ. मधुरा सेनेविरत्ने और श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त संतोष झा ने किया है।

खेल करंट अफेयर्स

  1. मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शनिवार 11 जनवरी को कुआलालंपुर में भारत के सात्‍विक साईराज रैंकीरेडी और चिराग सेट्टी की जोड़ी का सामना दक्षिण कोरिया की स्‍यो स्‍यूंग जी और किम वोन हो से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 01:40 मिनट से शुरू होगा। 
  2. भारतीय टीम की कप्तानी कर रही ‘स्मृति मंधाना’ वनडे में सबसे तेजी से 4000 रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई है। मंधाना ने शुक्रवार 10 जनवरी को राजकोट के सौरष्ट्र  क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ भारत के पहले वनडे के दौरान यह उपलब्धि हासिल की है। वह अब वनडे में 4000 रन का आंकड़ा पार करने वाली दुनिया की 15वीं महिला है और मिताली राज के बाद ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय हैं।
  3. बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज़ ‘तमीम इकबाल’ (Tamim Iqbal) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। तमीम इकबाल ने अपना आखिरी मैच सितंबर 2023 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था।

Share