18 फरवरी का इतिहास महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि 1911 में आज ही के दिन भारत में विमान से पहली बार डाक पहुंचाने का काम हुआ था। 1971 में 18 फरवरी के दिन ही भारत ने अरवी सैटेलाइट स्टेशन के जरिये ब्रिटेन के साथ पहला उपग्रह संपर्क किया था।
Share