One Line

Railway, UP Police, MP Police, Bank, UPSC और Govt. Jobs एग्जाम की तैयारी के लिए Current Affairs -

  1. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ‘प्रबोवो सुबियांतो’ (Prabowo Subianto) 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। प्रबोवो सुबियांतो राष्ट्रपति के रूप में भारत की अपनी पहली यात्रा पर 25 जनवरी को भारत आएंगे।
  2. हर वर्ष 17 जनवरी को अमेरिका में ‘बेंजामिन फ़्रैंकलिन दिवस’ (Benjamin Franklin Day 2025) मनाया जाता है। फ्रैंकलिन एक राजनेता, राजनयिक, लेखक, वैज्ञानिक और आविष्कारक थे, जो औपनिवेशिक अमेरिका में सबसे बहुमुखी और प्रतिभाशाली व्यक्तियों में से एक थे और अमेरिकी स्वतंत्रता संघर्ष में अग्रणी व्यक्ति थे।
  3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 17 जनवरी को नई दिल्ली में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025) का उद्घाटन करेंगे। भारत मंडपम में आयोजित यह देश का सबसे बड़ा मोबिलिटी एक्सपो है। इसका विषय है- सीमाओं से परे: भविष्य की ऑटोमोटिव मूल्य श्रृंखला का सह-निर्माण। 
  4. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 17 जनवरी को वर्ष 2024 के राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रदान करेंगी। बता दें कि यह पुरस्कार पिछले चार वर्ष की अवधि में खेल के क्षेत्र में शानदार और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिया जाता है।
  5. उपराष्‍ट्रपति ‘जगदीप धनखड़’ 17 जनवरी से लक्षदीप की तीन दिन की यात्रा पर रहेंगे। पदभार संभालने के बाद केंद्र शासित प्रदेश की यह उनकी पहली यात्रा होगी। 
  6. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात दिसंबर 2024 में 35.11 प्रतिशत बढ़कर दो साल के उच्चतम स्‍तर 3.58 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष के इसी महीने में 2.65 बिलियन डॉलर था।
  7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 18 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 50 हजार से अधिक गांवों में संपत्ति मालिकों को स्वामित्व योजना (SVAMITVA SAMPATTI CARD) के तहत 65 लाख से अधिक संपत्ति कार्ड वितरित करेंगे।
  8. क्यूएस वर्ल्ड फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स (QS World Future Skills Index) ने डिजिटल कौशल के लिए ‘भारत’ को कनाडा और जर्मनी से आगे दूसरे स्थान पर रखा है। 
  9. प्रयागराज के महाकुंभ मेले में 16 जनवरी को संस्कृति का महाकुंभ नामक भव्य सांस्कृतिक उत्सव शुरू हुआ है। उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गंगा पंडाल में इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यह उत्‍सव अगले 24 फरवरी तक चलेगा। 
  10. भारतीय जनता पार्टी-BJP दिल्ली विधानसभा की 70 विधानसभा सीटों में से केवल 68 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी। बता दें कि भाजपा ने बाकी दो सीटों को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-NDA के घटक दल- जनता दल (यूनाइटेड) औऱ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के लिए छोड़ दी है। 

अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स

  1. भारत और श्रीलंका ने द्वीप के बागान क्षेत्रों में 60 स्मार्ट क्लासरूम स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस परियोजना को भारत सरकार के द्वारा 508 मिलियन श्रीलंकाई रुपये के अनुदान द्वारा वित्त पोषित किया गया है। 
  2. सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम (Tharman Shanmugaratnam) ओडिशा की दो दिन की यात्रा पर 17 जनवरी को भुवनेश्वर जाएंगे।

खेल करंट अफेयर्स

  1. सितांशु कोटक (Shitanshu Kotak) टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच होंगे।
  2. इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में 17 जनवरी को भारत की पी.वी. सिंधु का मुकाबला इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का से होगा।
  3. ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टेनिस में 17 जनवरी को मिक्‍स्‍ड डबल्‍स मैच के पहले दौर में रोहन बोपन्‍ना और चीन की झांग सूआई की जोड़ी का मुकाबला क्रोएशिया के इवान डोडिग और फ्रांस की क्रिस्‍टीना म्लेडेनोविक की जोड़ी से होगा।
  4. इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में 17 जनवरी को जमशेदपुर में जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और मोहन बगान सुपर जायंट के बीच मुकाबला होगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
  5. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम में अनुशासन और एकता को बढ़ावा देने के लिए 10 सूत्री नीति लागू की है। इस नीति में घरेलू क्रिकेट को अनिवार्य बनाया गया है। 
  6. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला प्रीमियर लीग 2025 की समय सारणी जारी कर दी है। महिला प्रीमियर लीग का तीसरा संस्‍करण 14 फरवरी को बड़ौदा के BCA स्टेडियम में पिछली बार के चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जाएंट्स के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा। 

10 करंट अफेयर्स 

यहाँ कैंडिडेट्स के लिए आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए 10 करंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) की जानकारी दी जा रही है:- 

  1. पटना उच्‍च न्‍यायालय के ‘चीफ जस्टिस विनोद चंद्रन’ उच्‍चतम न्‍यायालय के न्‍यायाधीश बन गए हैं। भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने जस्टिस चंद्रन को शपथ दिलाई। जस्टिस चंद्रन की नियुक्ति के साथ ही उच्‍चतम न्‍यायालय के जजों की संख्या 34 हो गई है। 
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का शुक्रवार यानी 17 जनवरी को अंतिम दिन है। अब तक कुल 841 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं।
  3. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा में श्रीनाथपुरम स्थित लॉरेंस मेयो स्कूल से ‘स्टूडेंट कनेक्ट प्रोग्राम’ के तहत मोबाइल पासपोर्ट सेवा वैन का शुभारंभ किया है, जिसके तहत विद्यार्थियों को स्कूल और कॉलेज में ही पासपोर्ट बनाने की सुविधा मिल सकेगी।  
  4. अटल भू-जल योजना (Atal Bhujal Yojana) के कार्यान्‍वयन के लिए राष्‍ट्रीय स्‍तर की संचालन समिति की सातवीं बैठक 16 जनवरी को नई दिल्‍ली में हुई है। 
  5. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 16 जनवरी को नई दिल्ली में जवाहर नवोदय विद्यालय के 25वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता 2023-2024 के विजेताओं को पुरस्कृत किया है। 
  6. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 16 जनवरी को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में ISRO के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में तीसरे लॉन्‍च पैड-टीएलपी की स्‍थापना को स्‍वीकृति दे दी है। इससे सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में मौजूद दो लॉन्‍च पैड के लिए तीसरा विकल्‍प उपलब्‍ध होगा। 
  7. भारतीय रेलवे ने 16 जनवरी से अगले 50 दिनों के लिए दिल्ली और ‘श्री माता वैष्णो देवी कटरा’ (Vaishno Devi Katra) के बीच एक ‘वंदे भारत एक्सप्रेस रेल सेवा’ (Vande Bharat Express) को रद्द करने की घोषणा की है। दरअसल जम्मू तवी यार्ड के पुनर्निर्माण के कारण सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन 16 जनवरी से 6 मार्च तक सेवा से बाहर रहेगी।
  8. केंद्र सरकार ने 16 जनवरी को केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की है।
  9. महाराष्ट्र की फिल्म संस्कृति पर आधारित 21वां थर्ड आई एशियन फिल्म फेस्टिवल गुरुवार 16 जनवरी को मुंबई में सम्पन्न हुआ है। 
  10. हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने राजस्थान के तीन विश्वविद्यालयों पर अगले पांच साल तक पीएचडी में नामांकन लेने पर रोक लगा दी है। यह फैसला इन विश्वविद्यालयों द्वारा पीएचडी के लिए तय नियमों और शैक्षणिक मानदंडों का पालन न करने पर लिया गया है।

Share