One Line
- हर वर्ष 25 जून को दुनियाभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय नाविक दिवस’ मनाया जाता है।
- यूनेस्को ने केरल के ‘कोझिकोड’ शहर को भारत का पहला ‘साहित्य शहर’ (City of Literature) घोषित किया है।
- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ‘जेपी नड्डा’ राज्यसभा में सदन के नेता बने हैं।
- आई.सी.सी. पुरुष टी-20 क्रिकेट विश्व कप में भारत ने सुपर-8 के एक मुकाबले में ‘ऑस्ट्रेलिया’ को 24 रनों से हराया है।
- ‘श्रीजा अकुला’ विश्व टेबल टेनिस (WTT) कंटेंडर एकल खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी है।
- कोयला मंत्रालय ने ‘झारखंड’ में भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए भारत की पहली पायलट परियोजना शुरू की है।
- भारत में 21 से 25 जून, 2024 तक ‘इंडिया अफ्रीका पोस्टल लीडर्स मीट’ का आयोजन किया जाएगा।
- भारत 25 से 27 जून, 2024 तक नई दिल्ली में चीनी सेक्टर में एक वैश्विक कार्यक्रम ‘आई.एस.ओ. परिषद बैठक’ की मेजबानी करेगा।
- महाराष्ट्र के राज्यपाल ने प्रकाशन विभाग द्वारा प्रकाशित और मैरीटाइम मुंबई म्यूजियम सोसाइटी द्वारा संकलित ‘गेटवे टू द सीः हिस्टोरिक पोर्ट्स एंड डॉक्स ऑफ मुंबई रीजन’ पुस्तक का विमोचन किया है।
- केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा खुफिया विभाग के प्रमुख ‘तपन कुमार डेका’ को एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया है।
- चीनी सेक्टर के वैश्विक कार्यक्रम 'आईएसओ परिषद बैठक' की मेजबानी भारत कर रहा है।
- एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस का MD - एम.डी. और CEO - सी.ई.ओ. अनुज त्यागी नियुक्त किया गया है।
- हाल ही में खबरों में रही नेट्रॉन झील तंजानिया (देश) में स्थित है।
- वर्ल्ड क्राफ्ट्स काउंसिल ने श्रीनगर को वर्ल्ड क्राफ्ट सिटी का टैग प्रदान किया।
- हाल ही में UNCTAD (United Nations Conference on Trade and Development - यू.एन.सी.टी.ए.डी.) विश्व निवेश रिपोर्ट 2024 जारी की है।
- राष्ट्रीय स्टॉप डायरिया अभियान 2024 का शुभारंभ जे पी नड्डा किया।
- टी-20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें पहुंची है।
Current Affairs
Jobs
Indian Navy SSC Executive (Information Technology) Recruitment 2025 (15 Vacancies)
Last Date : 10 January, 2025
Rajasthan RPSC Assistant Professor Recruitment 2024 (575 Vacancies)
Last Date : 10 February, 2025
Rajasthan Board REET 2024 Primary Level I and Junior Level II Examination 2024
Last Date : 15 January, 2025
UPPSC Combined State Engineering Services Examination AE Recruitment 2024 (604 Vacancies)
Last Date : 17 January, 2025
SBI Junior Associate (JA) Clerk (Customer Sales & Support) Recruitment 2024 (13735 vacancies)
Last Date : 07 January, 2025