India Vs Pakistan IIT Baba Prediction Viral Video: 23 फरवरी 2025 को दोपहर ढाई बजे भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का मैच खेला जाने वाला है। ऐसे में जहां इंडियन फैंस, भारत की जीत की आस लगाए बैठे हैं। वहीं IIT बाबा ने एक ऐसी भविष्यवाणी कर दी है, जिसने फैंस का पूरा मूड खराब कर दिया है।
Champions Trophy Ind Vs Pak Prediction: महाकुंभ से फेमस हुए आईआईटी बाबा अब इंटरनेट सेंसेशन हैं। आए दिन उनके इंटरव्यू और पॉडकास्ट के वीडियो इंटरनेट पर छाए रहते हैं। लेकिन इस बार उनका एक ऐसा क्लिप वायरल हुआ है। जिसने भारतीय क्रिकेट फैंस को बुरी तरह नाराज कर दिया है। आईआईटी बाबा ने भारत-पाक मैच को लेकर एक ऐसी बात बोल दी है, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट फैंस कमेंट सेक्शन में जमकर अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं।
दरअसल, आईआईटी बाबा ने इंडिया के हार की भविष्यवाणी कर दी है। जिसके चलते लोगों का मूड खराब हो गया है। बताते चलें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी 2025 को रविवार के दिन दोपहर ढाई बजे से दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का पांचवा मुकाबला खेला जाने वाला है।आईआईटी बाबा की भविष्यवाणी…
![]()
आईआईटी बाबा ने क्रिकेट को लेकर पहले भी बयान दिया था। जिसमें उन्होंने दावा किया था कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें पहले से ही पता की भारत जीतने वाली है। उन्होंने टीम की परफॉर्मेंस का क्रेडिट खुद लेते हुए यह घोषित कर दिया था कि उन्होंने ही भारत को टी20 विश्व कप का खिताब जिताया है। लेकिन इस बार पाकिस्तान के हाथों भारत के हार की भविष्यवाणी करके उन्होंने इंडियन फैंस को निराश कर दिया है।
भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले आईआईटी बाबा की इस वायरल क्लिप पर यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो में बाबा कहते हैं कि ‘जब मैंने जितवाया और तुम लोग नहीं मान रहे, तो इस बार विराट कोहली से लेकर हर कोई एड़ी-चोटी का जोर लगा लो। मैंने कह दिया इंडिया नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी’ आईआईटी बाबा के इतने से बयान ने इंटरनेट का दिल दुखा दिया है।
23 फरवरी की रात…![]()
इंडिया की हार की भविष्यवाणी करने वाले आईआईटी बाबा की यूजर्स कमेंट सेक्शन में जमकर क्लास लगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 23 फरवरी की रात को बताता हूं। दूसरे यूजर ने कहा कि कर्मा में नहीं, लेकिन रोहित शर्मा में पूरा विश्वास है। तीसरे यूजर ने कहा कि हर बात के बाद बाबा हीहीहीही करने लगते है। चौथे यूजर ने कहा अगर इंडिया जीती, तब भी इनको सुनाऊंगा और हारी तब भी।
वो हंसी…Instagram पर इस Reel को @unibit.in नाम के हैंडल ने पोस्ट करते हुए लिखा- वह हंसी सच में दुखी करने वाली थी। इस वीडियो पर जहां 3 लाख से ज्यादा लाइक्स आए हैं। वहीं वीडियो को 1 करोड़ 70 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। जबकि पोस्ट पर 18 हजार से ज्यादा कमेंट्स आए हैं।