विक्की कौशल के बाद ये एक्टर ला रहा है छत्रपति का इतिहास, Chhaava Movie से भी धाकड़ होगा एक्शन
शौर्य और वीरता की कहानी दिखाती फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं. छावा 14 फरवरी को रिलीज हुई थी. ठीक इसके रिलीज होने के 5 दिन बाद ही यानी 19 फरवरी को साउथ के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी के अपकमिंग फिल्म का नया पोस्टर जारी हुआ है. फिल्म में ऋषभ छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं. इस नए पोस्टर में वीर शिवाजी बने ऋषभ शेट्टी देवी मां की विशाल मूर्ति के सामने खड़े नजर आ रहे हैं.
'द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज'
छत्रपति शिवजी महाराज पर आजतक कई फिल्में बन चुकी हैं, जिसमें हिंदी से लेकर कई मराठी एक्टर्स ने शिवजी महाराज का किरदार निभाया है. ऐसे में ऋषभ का ये लुक काफी खास होने वाला है. इस फिल्म का नाम 'द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज' रखा गया है, जिसमें ऋषभ शेट्टी शिवाजी महाराज का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं.
![]()
इन लोगों ने दी है सौगात
मेकर्स ने इस फिल्म के बारे में बताते हुए कहा की फिल्म की कहानी सिद्धार्थ - गरिमा ने लिखी है और संगीत प्रीतम ने दिया है, जिन्हें प्रसून जोशी ने लिखे हैं. फिल्म की सिनेमेटोग्राफी रवि वर्मन ने की है और गणेश हेगड़े ने इसकी कोरियोग्राफी की है.
इस दिन होगी रिलीज
ऋषभ शेट्टी स्टारर इस फिल्म की रिलीज डेट 21 जनवरी 2027 राखी गई है. यह फिल्म इंडिया के अलावा विदेशों में होगी.
ऋषभ की ये फिल्म भी लाएगी भूचाल
इसी बीच ऋषभ की एक और फिल्म को लेकर भी अपडेट आई है. 2022 में आई ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी. अब इसी फिल्म के दूसरे पार्ट जिसका नाम 'कांतारा: चैप्टर 1' है की शूटिंग को लेकर बड़ा अपटेड है. ऋषभ शेट्टी पैन-इंडिया फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' में सबसे बड़े युद्ध सीन की शूटिंग करने के लिए तैयार हैं. सीन की शूटिंग कर्नाटक के बीहड़ पहाड़ी क्षेत्रों में होगी.