One Line

  1. प्रत्येक वर्ष 29 अप्रैल को ‘अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस’ (International Dance Day) मनाया जाता है।
  2. ‘अरुण अलगप्पन’ ने कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है।
  3. ‘कजाकिस्तान’ में SCO रक्षा मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई है।
  4. भारत और ‘कंबोडिया’ ने HR विकास समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।
  5. ‘इराक’ की संसद ने समलैंगिक संबंध को अपराध घोषित करने वाला विधेयक पारित किया है।
  6. ‘हर्षित कुमार’ ने 21वीं अंडर-20 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है।
  7. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी (NIPFP) ने वित्त वर्ष 2024-2025 में भारत की GDP वृद्धि दर ‘7.1%’ रहने का अनुमान लगाया है।
  8. आईपी सुरक्षा के लिए अमेरिका ने ‘भारत’ को अपनी प्राथमिक निगरानी सूची में शामिल किया है।
  9. साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ‘गैरी कर्स्टन’ पाकिस्तान की वनडे और T20 टीम के कोच बने है।
  10. खान मंत्रालय द्वारा दो दिवसीय महत्वपूर्ण ‘खनिज शिखर सम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा। 
  11. ‘भारतीय वायु सेना’ ने डिजिलॉकर एकीकरण के साथ डिजिटल परिवर्तन की शुरुआत की है। 
  12. केरल के कोच्चि शहर में ‘चैलेंजेस एंड प्रॉस्‍पेक्टिव सॉल्‍यूशंस इन इनलैंड वाटरवेज एंड शिपबिल्डिंग’ पर सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
  13. इतालवी प्रधान मंत्री ने वर्ष 2024 की G7 शिखर सम्मेलन के लिए भारत को आमंत्रित किया है ।

  14. राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय एवं स्टारवर्स्ट, फ्रांस ने एयरोस्पेस, रक्षा एवं होमलैंड सुरक्षा में नवाचार को बढावा देने के लिए किया समझौता।

  15. अंकटाड की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2023 में सेवा क्षेत्र निर्यात में भारत विश्व का 7 वां देश है ।

  16. भारत सरकार ने रत्न एवं आभूषण क्षेत्र को दिया अधिकृत आर्थिक संचालक ( ए ई ओ ) का दर्जा।

  17. तेलंगाना के हैदराबाद में हुआ भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण आई. आर. डी. ए. आई. का ‘बीमा मंथन’।

Share