- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ‘आंद्रेइ बेलोसोव’ को नया रक्षामंत्री मनोनीत किया है।
- ‘कुवैत’ के नए अमीर शेख मिशाल अल- अहमद-अल- सबा ने देश की संसद को भंग कर दिया है।
- संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) की असेंबली में ‘फिलिस्तीन’ को स्थायी सदस्य बनाने का प्रस्ताव पास हुआ है।
- ‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’ ने एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग तकनीक से निर्मित नये लिक्विड रॉकेट इंजन का सफल परीक्षण किया है।
- रक्षा खुफिया एजेंसी के महानिदेशक ‘लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा’ संयुक्त गणराज्य तंजानिया की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए हैं।
- आसियान-भारत माल व्यापार समझौता संयुक्त समिति की चौथी बैठक मलेशिया के ‘पुत्रजया’ में आयोजित की गई है।
- नेपाल के मशहूर पर्वतारोही ‘कामी रीता शेरपा’ ने माउंट एवरेस्ट पर सर्वाधिक बार चढ़ने का नया रिकॉर्ड बनाया है।
- ZETA ने बैंकों के लिए यूपीआई-लिंक्ड ‘डिजिटल क्रेडिट सेवा’ लॉन्च की है।
- पाकिस्तान ने अपने सहयोगी देश चीन के साथ मिलकर अपना पहला मून मिशन ‘iCUBE-Q’ लॉन्च किया है।
- हरियाणा के फरीदाबाद में ‘राष्ट्रीय लोक अदालत’ का आयोजन किया गया है।
- पंजाबी भाषा के प्रख्यात कवि, गद्यकार, अनुवादक और शिक्षाविद् ‘सुरजीत पातर’ का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- ‘ओंकार साल्वी’ को मुंबई क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
- मैग्नस कार्लसन ने विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ पोलैंड शतरंज टूर्नामेंट जीता
- शक्तिशाली सौर तूफान पृथ्वी से टकराया, जिससे ऑस्ट्रेलिया से लेकर ब्रिटेन तक आकाश में आकाशीय प्रकाश दिखाई देने लगा
- अमन सहरावत ने पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया
- दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज बिनेंस पर से प्रतिबंध जल्द ही एफआईयू-इंडिया द्वारा हटा दिया जाएगा।
- 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत अपनी रचनात्मक अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन करेगा।
- मिखाइल मिशुस्टिन को रूस के प्रधान मंत्री के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है।
- इंफोसिस को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मैनेजमेंट सिस्टम के लिए ISO 42001:2023 प्रमाणन प्रदान किया गया है।
Current Affairs
General Knowledge